अक्षय कुमार की सोशल ड्रामा 'पैडमैन' 9 फरवरी को रिलीज को तैयार है. जब से फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है, तब से दर्शक बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे हैं. फिल्म की रिलीज डेट भले ही आगे बढ़ा दी गई हो, लेकिन इससे लोगों की एक्साइटमेंट कम नहीं हुई है. अक्षय की पिछली कुछ फिल्में जबरदस्त रही हैं और इसे देखकर लगता है कि पैडमैन को भी दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिलने वाला है. फिल्म के बजट को लेकर मेकर्स ने खुलासा नहीं किया है, लेकिन कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का बजट लगभग 22 करोड़ रुपये बताया जा रहा है तो कुछ रिपोर्ट्स में 65 करोड़ रुपये. अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म पहले दिन करीब 13-14 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है. साथ ही पहले वीकेंड फिल्म 50 करोड़ रुपये का बिजनेस कर सकती है. फिल्म को 2000 से ज्यादा स्क्रीन्स मिले हैं.