9 फरवरी को रिलीज हुई अक्षय कुमार की 'पैडमैन' ने 7 दिनों में सिर्फ 62.87 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. अक्षय की पुरानी फिल्मों का रिकॉर्ड देखें तो इस फिल्म का प्रदर्शन खराब माना जाएगा. जबरदस्त प्रमोशन के बाद भी फिल्म को दर्शकों का कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला. अक्षय की लास्ट रिलीज फिल्म 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' ने रिलीज के 8वें दिन ही 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू लिया था, जो दूसरे हफ्ते में इस फिल्म के साथ अब नामुमकिन लग रहा है. फिल्म के बजट के बारे में कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है, लेकिन ज्यादातर रिपोर्ट्स में तो यही कहा जा रहा है कि फिल्म 60-65 करोड़ रुपये के बजट में बनी है. कुछ रिपोर्ट्स में बजट 80 करोड़ रुपये तक बताया गया है. अगर फिल्म का बजट रिपोर्ट्स के मुताबिक़ है तो इसे बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप माना जा सकता है.