संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' कई दिनों के विवाद के बाद अब 25 जनवरी को रिलीज होने जा रही है. इसकी कहानी, स्टार कास्ट, कॉस्टयूम और विवाद पर खूब चर्चाएं हो रही हैं. बताया जा रहा है कि फिल्म में दीपिका ने जो जेवर पहने हैं वो करीब 20 किलो के हैं. पद्मावत में इस्तेमाल जेवर बनाने के लिए करीब 400 किलो सोना को मोल्ड किया गया है. 400 किलो सोना का मूल्य मौजूदा प्राइस के हिसाब से करीब 11 करोड़ 79 लाख है.