रिया चक्रवर्ती को दुनिया एक्टर सुशांत सिंह की गर्लर्फ्रेंड के तौर पर जानती है, लेकिन सुशांत का परिवार दावा कर रहा है कि सुशांत रिया की गिरफ्त में थे और वही उनकी मौत की वजह भी बनी. दोनों के रिश्ते की सच्चाई इस केस को सुलझाने में काफी मददगार साबित हो सकती है. आज रिया की ओर से सुप्रीम कोर्ट में कुछ दस्तावेज दिए गए और ये दावा किया गया कि सुशांत उनके बेहद करीब और अपने घरवालों से दूर हो चुके थे. देखें