सलमान खान को जंग का हुक्म देने वालों से शिकायत है. मगर सलमान यह भूल गए कि जब दुश्मन आतंक की बंदूक लेकर सिर पर खड़ा हो, जब जवानों से लेकर देश के नौजवानों का सीना आतंकियों की गोलियों से लहूलुहान हो, उस वक्त दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देना ही होता है.