सलमान खान डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के ड्रीम प्रोजेक्ट इंशाअल्लाह में काम करेंगे. 20 साल बाद सलमान खान डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की फिल्म में नजर आएंगे. सलमान के अपोजिट आलिया भट्ट दिखेंगी. ये सलमान-आलिया की साथ में पहली फिल्म होगी. फीमेल लीड के लिए पहले प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण, कटरीना कैफ, जाह्नवी कपूर, ऐश्वर्या राय की चर्चा थी. आलिया ने 17 साल पहले भंसाली के साथ काम करने का सपना देखा था. इसका प्लॉट लव स्टोरी बताया जा रहा है.
Salman Khan and Alia Bhatt to star in Sanjay Leela Bhansali next film Inshallah. This is the first time Salman Khan and Alia Bhatt will share screen together.