आजकल सलमान टयूबलाइट के प्रमोशन में बिज़ी हैं. प्रमोशन के लिए सलमान रियलिटी शोज़ में जा रहे हैं, अलग अलग मीडिया हाउसेस को इंटरव्यू दे रहे हैं और अपनी ज़िन्दगी से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्सों के बारे में बात कर रहे हैं.
टयूबलाइट में अपने रोल के बारे में सलमान ने बताया कि इस फिल्म में एक इमोशनल किरदार निभाने की ज़रूरत थी जिसके लिए उन्होंने अपने घर के बच्चों से बहुत कुछ सीखा, बच्चों की मासूमीयत को समझकर उनके लिए ये किरदार निभाना काफी आसान हो गया.
सुलतान के दौरान लगी चोटों के बारे में सलमान ने बताया कि अभी भी उनका दर्द गया नहीं है और आने वाली एक्शन फिल्म टाइगर ज़िंदा है साईन करके उन्होंने एक नया पंगा ले लिया है.
सलमान ने अपने घर से जुड़ी यादों के बारे में बताया कि उन्हें आलीशान बंगले के बजाए अपने फ्लैट GALAXY APT. में रहना अच्छा लगता है, क्योंकि उस फ्लैट के ऊपर वाले हिस्से में उनके माता-पिता रहते हैं और इस बिल्डिंग और यंहां रहने वाले लोगों से उनकी बचपन की यादें जुड़ी हैं.
टयूबलाइट के डायरेक्टर कबीर खान उनके करीबी दोस्तो में से माने जाते हैं. पर सलमान ने साफ-साफ कहा है कि ज़रूरी नही है कि वह कबीर की हर फिल्म में काम करेंगे. फिल्म की स्टोरी अच्छी होनी भी ज़रूरी है.
अपनी एक्स गर्लफ्रैंड कटरीना के बारे में सलमान ने कहा कि उन्हें कैट के साथ काम करना हमेशा से अच्छा लगता है. वह बहुत मेहनती हैं और हर सीन के लिए अच्छे से रिहर्सल करती हैं.
सलमान ने अपनी लाइफ के पहले क्रश के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा कि जब वे 16 साल के थे तब एक लड़की से प्यार करते थे. लेकिन वह कभी अपने प्यार का इज़हार नहीं कर पाए. वह डरते थे कि कहीं वो मना न कर दे. उस लड़की ने उनके 2 दोस्तों को डेट किया लेकिन उसने कभी सलमान की ओर ध्यान नहीं दिया. जिससे उनका दिल टूट गया.