संजय दत्त इन दिनों आगरा में अपनी कमबैक फिल्म 'भूमि' की शूटिंग कर रहे हैं. लेकिन सेट पर जाते समय उनको ट्रैफिक जाम भी झेलने पड़ रहे हैं. ऐसी ही एक सिचुएशन में जब वह फंसे तो तंग गलियों से निकलने के लिए उनको रिक्शा लेना ही पड़ा. आखिर वह शूटिंग के लिए लेट नहीं होना चाहते थे. वाकई संजय आगरा के हर रंग को भरपूर एंजॉय कर रहे हैं!