फिल्म संजू रिलीज हो चुकी है. फिल्म में संजय दत्त से जुड़े तमाम किस्से हैं, हालांकि कई किस्से फिल्म में शायद न दिखाए जाए. आइए हम आपको संजय दत्त के जीवन से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से सुनाते हैं. फिल्म के बहाने संजय दत्त की जिंदगी उनके परिवार के सबसे बुरे दौर, मुंबई बम धमाकों की यादें ताजा हो रही हैं. संजय ने अपने जीवन की पहली सिगरेट 9 साल की उम्र में पी थी. दरअसल, वो अपने पिता और उनके दोस्तों की लाइफस्टाइल से प्रभावित थे. घर में सुनील जब भी अपने दोस्तों के साथ बैठते, सभी सिगरेट पीते थे. एक दिन संजू ने एशट्रे में पड़ी आधी सिगरेट उठाकर पी. ऐसा करते-करते संजू सिगरेट को लेकर आदती होते गए. सुनील दत्त ये जानकार बहुत नाराज हुए थे.