मुंबई की फिजाओं में इन दिनों हर तरफ दिवाली पार्टी की बहार है. और टीवीपुर में दिवाली का सबसे बड़ा सेलिब्रेशन होता है टीवी क्वीन एकता कपूर के घर पर. इस साल भी यहां टीवी से लेकर बॉलीवुड तक के सभी सितारों इक्टठा हुए और फैशन, मस्ती और सेलिब्रेशन का ऐसा रंग चढ़ा कि सालों तक भुलाए न भूले. दिव्यांका त्रिपाठी, शब्बीर आहूलवालिया और अर्जुन बिजलानी जैसी टीवी हस्तियां जहां अपने रियल लाइफ पार्टनर्स के साथ पहुंची, तो वहीं साक्षी तंवर, मॉनी रॉय, दृष्टि धामी, करिश्मा तन्ना ने अकेले ही खूब ध्यान खींचा. जोड़ियों ने हैप्पी दिवाली के साथ पटाखे न जलाने का मैसेज भी दिया. इस पार्टी में बॉलीवुड से पहुंचे खिलाड़ी कुमार अपनी पत्नी ट्विंकल के साथ. वहीं श्रीदेवी भी पति बोनी कपूर के साथ नजर आईं. सिर्फ इतना ही नहीं राज कुंद्रा भी शमिता शेट्टी के साथ पार्टी का लुत्फ उठाने पहुंचे. साथ ही संजय दत्त भी पत्नी मान्यता के साथ इस पार्टी में ब्लैक ड्रेस पहने नजर आए. इसके अलावा सिद्धार्थ मल्होत्रा, सुशांत सिंह राजपूत, करण जौहर ने भी पार्टी में जान डाली. फिर इन सबके बीच अपनी स्माइल और ब्यूटी से सबका दिल जीतती नजर आईं पार्टी की होस्ट एकता कपूर.