टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है. सिद्धार्थ की उम्र महज 40 साल थी. डॉक्टरों के मुताबिक अस्पताल पहुंचने से पहले ही सिद्धार्थ का निधन हो गया था. मृत्यु से चंद घंटे पहले सिद्धार्थ ने नए प्रोजेक्ट को लेकर मीटिंग की थी. सबकुछ ठीक था, रात को मां से बातचीत करके सोने गए थे, लेकिन आधी रात को दबे पांव मौत ने सिद्धार्थ की जिंदगी में दस्तक दे थी, मृत्यु से पहले रात के 3:30 बजे उन्होंने अपनी मां से सीने में दर्द की शिकायत की. मां ने उन्हें पानी दिया और फिर वो जाकर सो गए. लेकिन उसके बाद फिर नहीं उठे. एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला की मौत से लेकर अब तक, 10 बड़ी बातों में जानें सब कुछ. देखें ये वीडियो.