सुशांत केस में ड्रग कनेक्शन को लेकर एक के बाद एक लगातार खुलासे हो रहे हैं. एक के बाद एक ड्रग कारोबारियों का पर्दाफाश हो रहा है. आजतक ने एक आरोपी जैद के घर एक्सक्लूसिव पड़ताल की है. आजतक जैद के घर तक पहुंचा है. जैद के साथ मामले में सामने आ रहे एक और ड्रग आरोपी बासित परिहार के घर तक भी आजतक पहुंचा है. देखिए हमारे संवाददाता अरविंद ओझा की ये खास रिपोर्ट.
In the Sushant Singh case, NCB is making shocking revelations one after another. So far, NCB has arrested Drug dealer Zaid and Basit Parihar. AajTak has reached the houses of Zaid and Basit Parihar. Watch this ground report.