मशहूर बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने 34 साल के उम्र में आत्महत्या कर ली है. बॉलीवुड जगत के लोकप्रिय एक्टर ने मुंबई में अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी है. सुशांत सिंह के सुसाइड से बॉलीवुड के सितारे शोक में हैं. सुशांत सिंह के इस कदम ने उनके परिवार को चौंका दिया है. पटना स्थित सुशांत सिंह के घर पर मातम पसरा हुआ है. घर के सदस्य हैरान हैं. सुशांत सिंह की मौत की खबर जैसे हीं लोगों को मिली, धीरे-धीरे उनके घर के बाहर जमावड़ा लगना शुरू हो गया है. देखिए वीडियो.
Bollywood actor Sushant Singh Rajput is no more. The 34-year-old committed suicide. He was found hanging in his Bandra home. Initial reports suggest that the actor was suffering from depression for the last 6 months. People gathered outside the actor residence in Patna. Some of his latest movies were Kedarnath, Chhichore & Netflix drive. Watch the video to know more.