बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या वाले मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है. पुलिस ने गुरुवार को सुशांत की दोस्त रिया चक्रवर्ती को पूछताछ के लिए बांद्रा पुलिस स्टेशन बुलाया था. मुंबई पुलिस ने रिया चक्रवर्ती का बयान दर्ज कर लिया है. खबर ये भी है कि सुशांत सिंह के सुसाइड केस में मुंबई पुलिस ने यशराज फिल्म्स से कॉन्ट्रैक्ट की कॉपी मांगी है. देखें वीडियो.
As part of the ongoing investigation of suicide of Sushant Singh Rajpute, the Bandra police has asked for a copy of the contract signed between Yash Raj Films and the actor. Watch the video for more information.