सुशांत सिंह राजपूत केस में सोमवार को डायरेक्टर महेश भट्ट से पूछताछ की गई. अब मंगलवार को करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के सीईओ अपूर्व मेहता अपना बयान दर्ज कराने अंबोली पुलिस स्टेशन पहुंचे. अपूर्व मेहता से सुशांत सिंह सुसाइड मामले में पूछताछ हुई. अपूर्व मेहता से लगभग चार घंटे तक पूछताछ हुई. सुशांत ने धर्मा प्रोडक्शन के साथ फिल्म ड्राइव में काम किया था. दरअसल, धर्मा प्रोडक्शन पर आरोप है कि उन्होंने सुशांत सिंह की फिल्म ड्राइव को थ्रियेटर में रिलीज नहीं होने दिया था.
Dharma Productions CEO Apoorva Mehta went to Amboli police station in Mumbai on Tuesday, 28 July, to record his statement in connection with the death of actor Sushant Singh Rajput. Rajput had worked with the production house of Karan Johar in the 2019 film Drive.Watch the video.