करीना कपूर खान, स्वरा भास्कर और सोनम कपूर स्टारर फिल्म "वीरे दी वेडिंग" 2 दिन में 22 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है. फिल्म में एक सीन है जिसमें स्वरा भास्कर मास्टरबेशन करती नजर आती है. यदि आपने फिल्म देखी है तो 'चरम सुख' प्राप्ति के प्रयास में स्वरा का वाइब्रेटर इस्तेमाल करने वाला यह सीन आपको जरूर याद होगा. अब स्वरा भास्कर को इस सीन के लिए सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है.