डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) को सिनेमाघरों में बेशुमार प्यार मिल रहा है. कम बजट में बनी ये फिल्म ना सिर्फ रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है, बल्कि दर्शकों के दिलों को भी जीत रही है और सफलता का इतिहास भी बनता दिख रहा है. लेकिन इस फिल्म को स्क्रीन्स काफी कम मिली हैं. इसको लेकर डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री से जब आजतक संवाददाता ने सवाल किया तो उन्होंने कहा कि इस फिल्म को सबने कम करके आंका था लेकिन इस मूवी ने सभी किले ढहा दिए हैं. देखिए ये संवाददाता मनीष चौरसिया की रिपोर्ट.