इस शुक्रवार रिलीज हुई कोंकणा सेन शर्मा की फिल्म 'ए डेथ इन द गंज' को भले ही बॉक्स ऑफिस में दर्शक न मिले हो लेकिन इस फिल्म को क्रिटिक्स ने काफी सराहा है. इस फिल्म में ऐसा क्या है जो आपको इसे देखने पर मजबूर कर सकता है वो है इस फिल्म की कहानी. दरअसल फिल्म खत्म होने के बाद ये आपके दिमाग में शुरू होती है. वहीं बात करें कोंकणा सेन के निर्देशन कि तो उनकी बिहाइंड द कैमरा ये पहली फिल्म है जिसमें उनकी मां के काम झलक देखने को मिलती है. आज के दौर में जहां फिल्मों में सिर्फ बिकने वाला मसाला होता है वहीं इस फिल्म में आपको एक कहानी देखने और सुनने को मिलेगी. ओवरऑल अगर इस फिल्म के बारे में कुछ कहा जाए तो वो ये होगा कि सिनेमा में स्टोरी टेलिंग का दौर फिर वापस आता दिख रहा है.