तमाम अटकलों के बाद विराट कोहली और अनुष्का शर्मा फाइनली सात जन्मों के बंधन में बंध ही गए. इटली के फ्लोरेंस में 11 दिसंबर को हुई इस शादी में सिर्फ फैमिली और खास दोस्त ही मौजूद रहे. विराट और अनुष्का दोनों ने ही अपने ट्विटर हैंडल पर फोटो और एक मैसेज के साथ फैंस और दोस्तों के बीच इस खबर को शेयर किया. विराट कोहली के ट्वीट को अबतक 65 हजार से ज्यादा बार रीट्वीट किया जा चुका है. इतने दिन से लगातार आ रही खबरों के बाद फैंस को 'विरूष्का' की शादी की पहली फोटो जो देखने को मिली.बधाई देने वाले ख़ास लोगों में अमिताब बच्चन, सचिन तेंडुलकर, शाहरुख खान, आमिर खान जैसी सेलिब्रिटीज शामिल हैं.