ईशा अंबानी की इटली में चल रही फेयरी टेल एंगेजमेंट पार्टी के जश्न पर पूरी दुनिया की निगाहें टिकी हुईं हैं. इस ड्रीम एंगेजमेंट पार्टी की तस्वीरें और वीडियोज इंटनेट पर वायरल हो रही हैं. सगाई के अनाउंसमेंट से लेकर ईशा अंबानी की खास एंट्री के वीडियोज छाए हुए हैं. एंगेजमेंट वेन्यू पर ईशा अंबानी की पिता मुकेश संग एंट्री का वीडियो टॉप पर है.