क्रिकेटर युवराज सिंह और उनकी पत्नी हेजल कीच के बीच अनबन की खबरें सामने आ रहे हैं. रिपोर्ट्स में कहा गया कि दोनों की शादीशुदा जिंदगी में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. हेजल एक्ट्रेस हैं. उन्होंने एक सोशल पोस्ट के जरिए अनबन की खबरों पर सफाई देने की कोशिश की है. दरअसल, हेजल ने अपनी लेटेस्ट इंस्टा स्टोरी में युवराज और उनके पूरे परिवार के साथ लॉन्गड्राइव पर नजर आ रही हैं. इस फैमिली आउटिंग की कई तस्वीरें पोस्ट करते हुए उन्होंने कैप्शन भी लिखा है, 'फैमिली के साथ बिताए गए पल सबसे खास, खुशहाल और बेहतरीन पल.