एजेंडा आज तक के महामंच से योगगुरु बाबा रामदेव देश भर की जनता से रू-ब-रू हुए. वहां उन्होंने अपने अलीपुर से निकल कर देश के लिए काम करने और संघर्ष के बारे में बताया. साथ ही वे चाहते हैं कि देश के लोग योग करते रहें, स्वस्थ रहें और देश की तरक्की में अपनी जरूरी भूमिका अदा करें.