'एजेंडा आज तक' के मंच पर 'कैसे बचेगी कॉमेडी?' सेशन में कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक, सुदेश लहरी, भारती सिंह और विपुल डी शाह ने शिरकत की. सभी ने मंच पर कॉमेडी को लेकर अपने विचार साझा किए. भारती और कृष्णा ने 'काला चश्मा' गाने पर जमकर ठुमके लगाए और दर्शकों का मन मोह लिया.