Advertisement

एजेंडा आजतक: राफेल डील पर बोले आरके सिंह- हमने कांग्रेस से 400 करोड़ सस्ते में विमान खरीदे

एजेंडा आजतक में पर यूपीए शासनकाल में हुए घोटालों के आरोप पर मनीष तिवारी ने पूछा कि दोनों मंत्री जयंत सिन्हा और आरके सिंह स्कैम की बात कर रहे हैं तो बताए राफेल कितने में खरीदा. मनीष तिवारी ने पूछा राफेल पर पीएम या कोई मंत्री क्यों नहीं कुछ बोलता.

आरके सिंह आरके सिंह
अंकुर कुमार
  • नई दिल्ली ,
  • 01 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 8:49 PM IST

एजेंडा आजतक 2017 में राफेल डील का मुद्दा भी उठा. एजेंडा आजतक 2017 के पांचवें अहम सत्र पावर गेम में ऊर्जा राज्यमंत्री आरके सिंह, नागर विमानन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी ने शिरकत की. इस सत्र का संचालन अंजना ओम कश्यप ने किया. इसी सत्र में कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने राफेल डील का मुद्दा उठाया. उन्होंने केंद्र सरकार पर इस डील पर चुप रहने और संसद सत्र आगे करने का आरोप लगाया. वहीं इसके जवाब में ऊर्जा राज्यमंत्री आर के सिंह ने कहा कि हमने कांग्रेस से 400 करोड़ सस्ते विमान खरीदे.

Advertisement

एजेंडा आजतक में पर यूपीए शासनकाल में हुए घोटालों के आरोप पर कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने पूछा कि दोनों मंत्री जयंत सिन्हा और आरके सिंह स्कैम की बात कर रहे हैं तो बताए राफेल कितने में खरीदा. मनीष तिवारी ने पूछा राफेल पर पीएम या कोई मंत्री क्यों नहीं कुछ बोलता. मनीष तिवारी ने बीजेपी पर राफेल डील पर चर्चा से बचने के लिए संसद सत्र आगे बढ़ाने का भी आरोप लगाया.

हालांकि इस आरोप पर बीजेपी के मंत्री आरके सिंह और जयंत सिन्हा पीछे नहीं हटे. आरके सिंह ने जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस ने राफेल खरीदने का जो फॉर्मुला बनाया था उससे एक विमान 11 सौ करोड़ रुपये का पड़ता, हमने 700 करोड़ रुपये में खरीदा. साथ ही हमें देशहीत में इसे जल्द खरीदा. यह डील काफी सालों से लटकी पड़ी हुई थी, जबकि हमें देश की रक्षा के लिए विमानों की जल्द जरूरत है.

Advertisement

इसके बाद मनीष तिवारी ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने अगर सच में कम कीमत पर जहाज खरीदा है तो आंकड़े क्यों नहीं सामने रख रहे हैं? इस पर जयंत सिन्हा ने जवाब दिया कि अगर कांग्रेस को लगता है कि इस डील में गड़बड़ हुई है तो वह कोर्ट का दरवाजा क्यों नहीं खटखटाते.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement