Advertisement

मिस वर्ल्ड मानुषी बोलीं- मोदी ही नहीं भारते के सारे PM मेरे फेवरेट

मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर दुनियाभर के लिए चर्चा का विषय बनी हुई हैं. एजेंडा आजतक के 'खूबसूरत' सेशन में राजदीप सरदेसाई के साथ बातचीत में मानुषी ने पहली बार राजनीति और राजनेताओं को लेकर बात की.

मानुषी छिल्लर मानुषी छिल्लर
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 01 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 7:08 PM IST

मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर दुनियाभर के लिए चर्चा का विषय बनी हुई हैं. एजेंडा आजतक के 'खूबसूरत' सेशन में राजदीप सरदेसाई के साथ बातचीत में मानुषी ने पहली बार राजनीति और राजनेताओं को लेकर बात की. उन्होंने बताया कि नरेंद्र मोदी उनके पसंदीदा प्रधानमंत्री हैं.

एक सवाल के जवाब में मानुषी ने कहा, 'नरेंद्र मोदी भी उनके पसंदीदा प्रधानमंत्री हैं. सिर्फ मोदी ही नहीं बल्कि देश के प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठा हर व्यक्ति उनका पसंदीदा प्रधानमंत्री है.' कहा, 'सेन्स ऑफ ह्यूमर और रोचक व्यक्तित्व की वजह से वो राजनेताओं को पसंद करती हैं. शशि थरूर उनके पसंदीदा राजनेता हैं. थरूर के बोलने का अंदाज शानदार है.' शुक्रवार को जब राजदीप ने उनसे सवाल किया कि क्या आप राजनीति में जाएंगी? मानुषी का जवाब था- 'नहीं, मैं राजनीति के लिए नहीं बनी हूं.

Advertisement

सुबह 4.30 बजे उठना, मिस वर्ल्ड मानुषी को पसंद नहीं ये आदत

'कौन हैं मानुषी के रोल मॉडल

मानुषी ने बताया कि सबसे पहली रोल मॉडल उनकी मां हैं. इसके बाद पूर्व मिस रीटा फारिया और मदर टेरेसा से वो बहुत प्रभावित हैं. उन्होंने बताया कि आमिर खान उनके पसंदीदा एक्टर हैं. एक्ट्रेस में प्रियंका चोपड़ा और खिलाड़ियों में मानुषी ने विराट का नाम लिया.

एजेंडा आजतक में मिस वर्ल्ड मानुषी ने कहा- पद्मावती का रोल करना मेरे लिए सम्मान की बात होती

एक पुरुष में क्या ढूढ़ती हैं मानुषी ?

मानुषी से जब पूछा गया कि उन्हें किस तरह के पुरुष पसंद है. मानुषी ने बताया, 'उस शख्स में अच्छा सेंस ऑफ ह्यूमर और इंटेलिजेंट दिमाग होना चाहिए. जवाब पर सेशन होस्ट कर रहे राजदीप सरदसाई ने मानुषी को टोकते हुए पूछा- क्या किसी पुरुष का लुक मैटर नहीं करता?

Advertisement

मिस वर्ल्ड मानुषी को राजनेता पसंद, बोलीं- बुद्धिमान और रोचक शख्सियत होते हैं

मानुषी का जवाब था, 'उनके लिए ह्यूमर और दिमाग ही सबसे ऊपर आता है, लुक्स मैटर नहीं करता. मानुषी ने मजाकिया अंदाज में कहा, 'मैं खूबसूरत हूं इसलिए मुझे सामने वाले के लुक्स से ज्यादा फर्क नहीं पड़ता. मैं अपने लुक्स से उसे बैलेंस कर सकती हूं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement