एजेंडा आज तक 2017 के दूसरे दिन 'बिहार में बहार है, नीतीश कुमार है' नाम से सेशन हुआ. इस सेशन में बिहार के सीएम नीतीश कुमार पटना से लाइव हुए. नीतीश कुमार ने कहा कि आरजेडी के साथ गठबंधन की स्थिति ऐसे मोड़ पर पहुंच गई थी कि उनके पास गठबंधन तोड़ने के अलावा कोई और विकल्प नहीं था. नीतीश कुमार ने कहा ऐसा माहौल बनाया गया कि ये गठबंधन टूट जाए.