एजेंडा आज तक 2017 के 'यमला, पगला, दीवाना' सत्र में बॉलीवुड स्टार धर्मेंद्र पहुंचे. उन्होंने यहां कहा, मैं आज भी वैसा ही हूं. अगर सलमान से पंजे की लड़ाई होती है तो मैं जीतूंगा. मैं किसमत वाला हूं कि आप सब ने इतना प्यार दिया. इसके साथ ही धर्मेंद्र ने एजेंडा आज तक के मंच पर दिल खोल कर बात की.