एजेंडा आजतक 2017 में 'सबसे फिट नेताजी' के नाम से एक सेशन हुआ. इस सेशन में खेल एवं युवा मामले के मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू ने शिरकत की. सेशन में जहां राज्यवर्धन ने सबके सामने पुश अप्स करके दिखाया तो वहीं रिजिजू ने ''कर चले हम फिदा'' गाना गाया. आप भी सुनें रिजिजू का गाया गाना.