एजेंडा आजतक के 'खूबसूरत' सेशन में राजदीप सरदेसाई के साथ बातचीत में मानुषी ने कहा, वो राजनेताओं को पसंद करती हैं. शशि थरूर उनके पसंदीदा राजनेता हैं. उनके बोलने का अंदाज बहुत शानदार है. राजदीप ने जब मानुषी की चुटकी ली कि क्या वो राजनीति में आना चाहती हैं, उनका जवाब था, 'नहीं, मैं राजनीति के लिए नहीं बनी हूं.'