एजेंडा आजतक के 'खूबसूरत' सेशन में राजदीप सरदेसाई के साथ बातचीत में मानुषी ने खुद के हरियाणवी होने को लेकर कई सवालों के जवाब दिए. राजदीप ने जब उनसे हरियाणवी लहजे में जवाब देने को कहा, मानुषी बोलीं उन्हें बहुत हरियाणवी नहीं आती. उन्होंने बताया कि वो हरियाणवी में बस एक संवाद बोल सकती हैं. इसके बाद मानुषी ने कहा- 'म्हारी छोरियां छोरों से कम हैं के.'