एजेंडा आजतक 2017 के दूसरे दिन 'अच्छे दिन आ गए! सेशन में कानून एवं सूचना तकनीक मंत्री रविशंकर प्रसाद ने शिरकत की. इस सेशन का संचालन पुण्य प्रसून वाजपेयी ने किया. सेशन में मोदी सरकार के अच्छे दिन के वादे पर चर्चा हुई. कानून मंत्री ने कहा, मीडिया को अच्छे दिनों पर शक है, लेकिन देश की जनता में इस बात को लेकर कोई दो राय नहीं है. रविशंकर के मुताबिक यही कारण है जो बीजेपी एक एक कर हर चुनाव जीत रही है.