एजेंडा आज तक के 'रंगीला रे' सेशन में लोगों को हंसाने कॉमेडियन श्याम रंगीला भी पहुंचे. श्याम रंगीला ने यहां पीएम मोदी और राहुल गांधी की आवाज में चुटकुले सुनाएं. साथ ही उन्होंने बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र और अमिताभ समेत कईमशहूर हस्तियों की मिमिक्री की. आप भी श्याम रंगीला की कॉमेडी का मजा लीजिए.