एजेंडा आज तक 2017 के दूसरे दिन 'फिर एक बार बीजेपी सरकार?' नाम से सेशन हुआ. इस सेशन में गुजरात के सीएम विजय रूपाणी ने शिरकत की. वहीं, सेशन का संचालन अंजना ओम कश्यप और रोहित सरदाना ने किया. रूपाणी ने एजेंडा आज तक के मंच से विकास के मुद्दे पर राहुल गांधी से चर्चा की बात कही. रूपाणी ने कहा, राहुल तय करें मैं चर्चा करने को तैयार हूं. इसके साथ ही विजय रूपाणी ने कई अन्य सवालों के भी जवाब दिए.