हिंदी जगत के महामंच 'एजेंडा आजतक' के छठे संस्करण के दूसरे दिन शनिवार को चर्चा में कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी, बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी और एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी शामिल हुए. इसी सत्र के दौरान ओवैसी से तीन तलाक पर कोर्ट के फैसले को लेकर सवाल पूछा गया. इस पर उन्होंने कहा कि इस मुल्क में कानून से सुधार नहीं लाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि तीन तलाक पर कोर्ट का जो फैसला आएगा, वो सबूत और संविधान की बुनियाद पर होगा, वो आस्था की बुनियाद पर नहीं हो सकता है. देखिए पूरा वीडियो कि आखिर ओवैसी ने क्या-क्या कहा.....