हिंदी जगत के महामंच 'एजेंडा आजतक' के छठे संस्करण के दूसरे दिन बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने रफेल डील को लेकर कांग्रेस द्वारा उठाए गए सवालों पर सफाई दी. यूपीए की तुलना में अधिक पैसे पर राफेल डील करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह कोई लौकी नहीं है. यह बोफोर्स की तरह किसी कंपनी से डील नहीं है. यह सीधे फ्रांस सरकार ने किया गया करार है.