'आजतक' के हिंदी जगत के महामंच 'एजेंडा आजतक' के छठे संस्करण के दूसरे दिन 'सचिन का विराट अवतार' सत्र चला. इस सेशन में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली, दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह, पूर्व स्टाइलिस्ट बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण और पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा मौजूद रहे. इस दौरान वर्ल्ड कप में धोनी की भूमिका पर हरभजन सिंह ने कहा कि वर्ल्ड कप अभी बहुत दूर है. एक साल का समय बहुत कुछ तय करता है. भारतीय क्रिकेट में एक साल में क्या से क्या हो जाता है. अनुभव एक अलग बात है. धोनी बहुत बड़े खिलाड़ी हैं. टी-20 और वनडे में इनसे बड़ा शायद ही कोई हैं. एक साल में बहुत कुछ हो सकता है. अगले मैचों में धोनी को रन बनाने पर फोकस करना होगा. अगर वो रन बनाते हैं तो फिर वर्ल्ड कप में जगह को लेकर बात की जाएगी. सौरव गांगुली ने कहा कि वक्त ही बताएगा.