Advertisement

एक मजबूत विपक्ष देश में और हर राज्य में होना चाहिए: सिंधिया

सिंधिया ने कहा कि लोकतंत्र में मतभेद होना चाहिए, क्योंकि मतभेद से ही समाधान होता है. मनभेद नहीं होना ताहिए. कांग्रेस के इस युवा नेता ने कहा हमारी पार्टी और बीजेपी में अंतर है.

ज्योतिरादित्य सिंधिया ज्योतिरादित्य सिंधिया
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 6:50 PM IST

आजतक के महामंच 'एजेंडा आजतक' में कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश में पार्टी की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि हम किसी को खत्म करना नहीं चाहते. भारत में लोकतंत्र को रखना है. मेरी विचारधारा है कि देश में और हर राज्य में एक मजबूत विपक्ष होना चाहिए.

सिंधिया ने कहा कि लोकतंत्र में मतभेद होना चाहिए, क्योंकि मतभेद से ही समाधान होता है. मनभेद नहीं होना ताहिए. कांग्रेस के इस युवा नेता ने कहा हमारी पार्टी और बीजेपी में अंतर है. हम विरोधी हैं लेकिन दुश्मन नहीं हैं. राहुल गांधी पीएम मोदी के समक्ष जाकर उनका हाथ पकड़ते हैं. बीजेपी ऐसा नहीं करती. अटल बिहारी वाजपेयी और नरेंद्र मोदी की बीजेपी में जमीन आसमान का अंतर है. मैं वाजपेयी जी का सम्मान करता हूं. क्योंकि वे एक अच्छे इंसान थे. इस देश को एक अच्छे इंसान की जरूरत है.

Advertisement

सिंधिया ने कहा कि सरकार की कमजोरियों को सामने लाना विपक्ष की जिम्मेदारी होती है. इसके अलावा समाधान देना भी विपक्ष की जिम्मेदारी होती है. बीजेपी में कोई सुनने को तैयार नहीं होता है.

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राफेल को लेकर भी बीजेपी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि हम राफेल पर बहस को तैयार हैं. बीजेपी जेपीसी बनाने से क्यों भाग रही है.  अगर उनका मन साफ है, दिल साफ है, तो जेपीसी बनाइए सब साफ हो जाएगा. हमारा आरोप है कि दाल में कुछ काला है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement