Advertisement

जेटली ने बताया- कैसे GST और नोटबंदी से देश को हुआ फायदा

जेटली ने बताया देश को मोदी सरकार के इस फैसले से कैसे फायदा हुआ. उन्होंने कहा कि नोटबंदी के बाद टैक्स कलेक्शन बढ़ा है. वित्त मंत्री ने कहा कि पहले जो कालेधन से काम करता था अब वह पैसा सिस्टम में आ चुका है. इसलिए वो टैक्स भर रहा है.

वित्त मंत्री अरुण जेटली वित्त मंत्री अरुण जेटली
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 18 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 2:55 PM IST

आजतक के महामंच 'एजेंडा आजतक' से केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने नोटबंदी और जीएसटी के फायदे गिनाए हैं. उन्होंने बताया देश को मोदी सरकार के इस फैसले से कैसे फायदा हुआ. उन्होंने कहा कि नोटबंदी के बाद टैक्स कलेक्शन बढ़ा है. वित्त मंत्री ने कहा कि पहले जो कालेधन से काम करता था अब वह पैसा सिस्टम में आ चुका है. इसलिए वो टैक्स भर रहा है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि सरकार को इससे जो पैसा मिल रहा है उसका इस्तेमाल गांव में सड़क आवास और हेल्थ जैसी योजनाओं के लिए हो रहा है. नोटबंदी के बाद जो पैसा बैंक में गया, वह बैंक से म्यूच्यूअल फंड और दूसरी योजनाओं में गया, जो बाद में सरकार के पास आया.  

जीएसटी के फायदे गिनाते हुए जेटली ने कहा कि जीएसटी के पहले कई उत्पादों पर टैक्स ज्यादा होता था, पहले अलग-अलग के टैक्स लगते थे, जीएसटी के जरिए हमने उसे हल किया, जिससे टैक्स कम हुआ. इसका फायदा ट्रेडर्स को  मिला.

उन्होंने कहा कि सरकार ने सिस्टम में सफाई भी की है. इसका सीधा फायदा आम आदमी, ट्रेडर और इंडस्ट्रीज को हुआ. जो आदमी टैक्स चोरी करता है वह आज परेशान है. हमारे इन कदमों से देश में निवेश आने में तेजी आई है. उन्होंने कहा कि देश हित में जो भी हो सरकार को वो कदम उठाने चाहिए.

Advertisement

देश के आर्थिक हालात पर जेटली ने कहा कि चुनौतियां वैश्विक अर्थव्यवस्था में हैं और देश की अर्थव्यवस्था में भी हैं. वहीं कुछ ऐसे क्षेत्र भी में जहां चुनौतियां ऐतिहासिक हैं. इसके बावजूद भारतीय अर्थव्यवस्था सबसे तेज रफ्तार से भाग रही है. महंगाई पूरी तरह काबू में है. पहले सरकारी घाटा आसमान पर था लेकिन अब इसपर पूरी तरह से लगाम लगा लिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement