Advertisement

अरमान ने बताई कहानी, 4 साल की उम्र से ही तय था सिंगिंग करियर

अरमान मलिक ने एजेंडा आजतक 2018 में शिरकत की. यहां उन्होंने कुछ गाने गाए और अपनी जिंदगी से जुड़े कई मजेदार पहलुओं  पर बातचीत की.

अरमान मलिक अरमान मलिक
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 7:17 PM IST

एजेंडा आज तक 2018 हर बार की तरह इस बार भी ज्वलंत बातचीत का गवाह बना. सेशन के पहले दिन अलग अलग विषयों पर कई सत्र हुए. इन्हीं में से एक सत्र "गाता रहे मेरा दिल" भी था. इस सेशन में मेहमान थे बॉलीवुड सिंगर अरमान मालिक. सत्र मॉडरेट किया आज तक के जर्नलिस्ट सुशांत मेहता ने.

इस दौरान अरमान ने अपनी गायकी की शुरुआत, करियर में आए उतार चढ़ाव और तमाम अनछुए पहलुओं पर बातचीत की. अमिताभ बच्चन की फिल्म भूतनाथ से करियर की शुरुआत करने वाले अरमान ने बताया कि उनके माता-पिता ने उनका एडमिशन सिंगिंग क्लास में इसलिए कराया क्योंकि वह रोते भी सुर में थे.

Advertisement

कैसे हुई सिंगिंग की शुरुआत-

अरमान ने बताया, "मैं तीन साल का था जब मेरे पेरेंट्स ने मुझे ट्यून में रोते हुए देखा. उन्होंने सोचा कि इसे सिंगिंग क्लास में डालना चाहिए. चार साल की उम्र में मैंने ट्रेनिंग ली सिंगिंग क्लास की. चार साल की उम्र से मुझे पता था कि मैं सिंगर ही बनने वाला हूं. मुझे यही करना था."

हैरान हो गई थीं भोजपुरी सुपरस्टार मोनालिसा, जब स्त्री में दिखा ये सीन

कई बार बदली थी आवाज-

उन्होंने बताया, उम्र के साथ जब एक मेल सिंगर की वॉइस ब्रेक होती तो कई सारे बदलाव होते हैं. मेरे साथ चाइल्ड वॉइस से अडल्ट मेल वाइस की ट्रांजेक्शन बेहतर रही. ईश्वर की कृपा है ये बहुत अच्छे से हुई. अभी भी मेरी आवाज बदल रही है.

ऐसे मिली थी पहली फिल्म-

Advertisement

अरमान ने कहा, "मैं 11 साल का था. मैं एग्जाम लिख रहा था और तभी मेरी टीचर भागकर आई. उन्होंने कहा, एग्जाम बाद में लिख लेना. बड़ा अवसर मिला है. भूतनाथ में अमिताभ के साथ." उन्होंने बताया कि शूट वाले दिन अमितजी का बर्थ डे भी था. हम गए थे. उधर जो माहौल था वो सबसे अलग था. विशाल शेखर कम्पोजर थे. वो उनका पहला बॉलीवुड गाना था मेरा."

हटने वाला था पहला गाना-

अरमान ने बताया, "उनके गाना-गाने के कुछ महीने बाद खबर आई कि उनके गाए गाने को रिप्लेस कर रहे हैं. उन्होंने अपनी मां से कहा कि वे ऐसा क्यों कर रहे हैं. अरमान खूब रोए और उनकी मां ने कहा कि ये बहुत बेहतर है जो तुम्हें इसी उम्र में ये सब चीजें पता चल गईं."

अरमान ने बताया, "उन्होंने ठान लिया था कि वह गाना ही गाएंगे. हालांकि गाने को लेकर कोई अटैचमेंट नहीं रखेंगे. जब बाद में उन्होंने टीवी पर वो गाना सुना तो पता चला कि उनकी ही आवाज थी. विशाल शेखर से बात हुई तो उन्होंने कहा आपने दिल से बहुत अच्छा गाया था. आखिरकार उसी गाने को रखा गया."

एक मंच पर डायन-चुडै़ल, बताया कैसा है हॉरर शो का अनुभव

सलमान के साथ अडल्ट वाइस में गाया

Advertisement

अरमान ने बताया, "बहुत ही रोचक अनुभव था. उस वक्त मैं अपने एल्बम पर काम कर रहा था. उन्होंने सुना. उसमें से एक गाना उन्हें पसंद आया और उसे उन्होंने जय हो में लिया. मैंने कहा सर मैं 18 साल का हूं मेरी आवाज आपको सूट करेगी. उन्होंने कहा मैं वर्क आउट करूंगा और पतला होऊंगा. तू गा बस अच्छा. सलमान से मैंने कई चीजें सीखी. मैं थोड़ा मोटा था. वर्क आउट, कैसे दिखना चाहिए, क्या पहनना चाहिए. पर्सनालिटी डेवलप मैंने उनसे ही सीखा है."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement