Advertisement

कॉमेडियन सुनील ग्रोवर को लड़कियां ही क्यों पसंद हैं?

एजेंडा आज तक 2018 में कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने अपने किरदार, उनकी प्रेरणा और कपिल शर्मा को लेकर पहली बार कई बातें साझा कीं.

सुनील ग्रोवर सुनील ग्रोवर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 11:42 AM IST

एजेंडा आ तक 2018 में कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने शिरकत की. उन्होंने इस दौरान कपिल शर्मा के साथ अपने विवाद और मौजूदा रिश्तों से लेकर लड़कियों के किरदार निभाने तक पर बातचीत की. उन्होंने 'हाहाहाहा'  सेशन में ऑडियंस से जुड़े कई सवालों का जवाब भी दिया. ये सत्र आज तक के जर्नलिस्ट सुशांत मेहता ने मॉडरेट किया. 

बातचीत के दौरान सुनील ग्रोवर एन बताया, "लड़कियों के कैरेक्टर मुझे नैचुरल आते हैं. मैं उनसे बहुत प्रेरित हूं. मुझे उन्हें देखते रहना काफी पसंद है. चाहे वो किसी भी रीजन या स्टेट से हों. जैसे मैं अभी रिंकू भाभी का कैरेक्टर कर रहा हूं. वो बिहार से हैं. मैं उसे कर लेता हूं." उन्होंने कहा, "मैं लड़कियों को गौर से देखता हूं, उन्हें ऑब्जर्व करता हूं. मुझे उन्हें देखना पसंद है."

Advertisement

गुलाटी, गुत्थी का कैरेक्टर कहां से पकड़ा

पॉपुलर कैरेक्टर गुत्थी किससे प्रेरित है, इस सवाल के जवाब में सुनील ने कहा- "गुत्थी का जो कैरेक्टर है, ये उन लड़कियों से प्रेरित है जो शर्माती रहती हैं. मुझे देखकर बड़ा अच्छा लगता था. स्कूल के एनुअल फंक्शन में उन्हें देखकर मुझे अच्छा अनुभव होता था. उन्हें देखकर जैसा मुझे महसूस हुआ, उसे मैंने अपने किरदार में शामिल किया."

कपिल शर्मा की शादी में नहीं पहुंचे स्टार्स, सुनील ने क्या कहा?

गुलाटी की प्रेरणा को लेकर कहा "मेरे बहुत सारे अंकल हैं जो चीजें एक्सप्लेन करते रहते हैं. इनमें मेरे पापा भी आते हैं. उनकी अपनी फिलासफी होती है. उन्हें इम्प्रेस करने में बड़ा मजा आता है. गुलाटी का किरदार इन्हीं लोगों से प्रेरित है."

कैरेक्टर कैसे पकड़ते हैं कौन सा कैरेक्टर अच्छा लगा

Advertisement

सुनील ने बताया- "वुमन कैरेक्टर ज्यादा अच्छा था. मुझे डाक्टर के रूप में थोड़ी परेशानियां हुईं. गुत्थी के कैरेक्टर की वजह से मुझे स्टेज पर जाने से पहले लिपस्टिक की आदत पड़ गई थी. एक बार मैं मशहूर गुलाटी का कैरेक्टर कर रहा था. शूट पर जाने से ठीक पहले लगा कि मैं लिपस्टिक लगाना भूल गया. बाद में पता चला कि अरे मैं तो गुलाटी का किरदार शूट कर रहा हूं."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement