Advertisement

EVM एक ऐसी मशीन है जिससे कोई छेड़खानी संभव नहीं: CEC

पिछले कुछ समय से अक्सर विपक्षी दल EVM की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े करते रहे हैं. ऐसे में मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने जोर देकर कहा है कि EVM से छेड़छाड़ संभव नहीं है.

सुनील अरोड़ा, मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा, मुख्य चुनाव आयुक्त
विवेक पाठक
  • नई दिल्ली,
  • 18 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 6:27 PM IST

हिंदी जगत का महामंच 'एजेंडा आजतक' दूसरे दिन भी जारी है. कार्यक्रम के 'चुनाव का चैलेंज' शीर्षक वाले सत्र में शामिल हुए देश के मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों और इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) की विश्वसनीयता के सवालों पर खुल कर राय रखी. अरोड़ा ने EVM को लेकर जोर देते हुए कहा कि वो लोगों की आंख में आंख डाल कर कह सकते हैं कि यह ऐसी मशीन है जिससे छेड़छाड़ नहीं हो सकती.

Advertisement

मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि कौन सा राजनीतिक दल चुनाव जीतता है कौन हारता है इसमें चुनाव आयोग की भूमिका नहीं होती. उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि साल 2104 के लोकसभा चुनाव X परिणाम आएं, उसके बाद दिल्ली में विधानसभा चुनाव हुए जिसमें Y परिणाम आए जो अलग-अलग थे. यदि आपके अनुसार परिणाम नहीं आएं तो EVM में गड़बड़ी है, ऐसा नहीं है.

यह भी पढ़ें: देश का पीएम बनने के लिए राहुल गांधी 100% तैयार: सिंधिया

सुनील अरोड़ा ने कहा कि छेड़छाड़ और खराबी में अंतर है. आप एक गाड़ी लेकर आइए उसमें अगले ही दिन खराबी हो सकती है, लेकिन कोई जरूरी नहीं कि उससे छेड़छाड़ की गई है. उन्होंने कहा कि 2006 में EVM के लिए टेक्निकल कमेटी बनी थी, वर्तमान टेक्निकल कमेटी 2010 से है. इस कमेटी में आईआईटी के प्रोफेसर हैं जो EVM बनाने वाली कंपनी BEL और ECIL में हर स्तर पर निगरानी करते हैं. इसलिए मैं कह सकता मैं आजतक के जरिए लोगों की आंखों में देखते हुए कह सकता हूं कि EVM एक ऐसी मशीन है जिससे कोई छेड़छाड़ नहीं हो सकती.

Advertisement

सुनील अरोड़ा ने कहा कि सभी दलों की शंका का समाधान करने केलिए एक बार चुनाव आयोग ने EVM चैलेंज कराया था. अगर जरूरत पड़ी तो लोकसभा से पहले भी करा देंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement