Advertisement

सलमान के साथ कब काफी देर तक सीर‍ियस सीन पर हंसते रहे सुनील

कॉमेड‍ियन सुनील ग्रोवर छोटे पर्दे का चर्च‍ित चेहरा हैं. जल्द ही वो बड़े पर्दे पर सलमान खान के साथ भारत में नजर आने वाले हैं.

सुनील ग्रोवर सुनील ग्रोवर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 11:44 AM IST

कॉमेड‍ियन सुनील ग्रोवर छोटे पर्दे का चर्च‍ित चेहरा हैं. जल्द ही वो बड़े पर्दे पर सलमान खान के साथ भारत में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में उनका किरदार क्या है इसका खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन सलमान के साथ काम करने का अनुभव कैसा रहा, इस बारे में सुनील ग्रोवर ने बताया.

सुनील ग्रोवर बतौर गेस्ट एजेंडा आज 2018 के मंच पर पहुंचें. इवेंट के एक सेशन 'HAHAHAHA' में जब सुनील से पूछा, क्या कभी ऐसा हुआ कि आप सीर‍ियस सीन कर रहे हों और आपकी हंसी छूट जाए. सुनील ने जवाब दिया, "ऐसा हुआ है वो भी सलमान खान के साथ शूट करते हुए."

Advertisement

"हम बीते द‍िनों फिल्म भारत के एक सीन को शूट कर रहे थे. सीन काफी सीर‍ियस था लेकिन मुझे हंसी छूट गई, सलमान के साथ वहां मौजूद सभी काफी देर तक हंसते रहे. आख‍िर में परेशान होकर फिल्म निर्देशक अली अब्बास जफर ने कहा कि यार ब्रेक लो कुछ देर."

बता दें कि हाल ही में सुनील पटाखा में नजर आए थे. फिल्म में उनके काम को सराहा गया, लेकिन बॉक्स ऑफ‍िस पर फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया.

कप‍िल से जड़े व‍िवाद पर बोले सुनील

एजेंडा आज तक के इवेंट में सुनील ने कप‍िल से जुडे़ व‍िवाद पर भी बातचीत की. जब उनसे पूछा गया कि कप‍िल के साथ आपकी जोड़ी दोबारा कब नजर आएगी? सुनील ने बेबाकी के साथ कहा, "ईश्वर ने चाहा तो ऐसा जरूर होगा. मेरी शुभकामना है उन्हें. बहुत अच्छा काम करते हैं. बहुत मेहनत करते हैं. वो हंसाते हैं. ईश्वर ने चाहा तो कभी न कभी हम साथ काम जरूर करेंगे."

Advertisement

सुनील से पूछा गया कि आप दोनों के बीच प्लेन में जो व‍िवाद हुआ वो क्या था? इस पर सुनील ने कहा, "ऐसे ही...जो यारो दोस्तों में होता है थोड़ा-बहुत तो हो जाता है कभी कभी. लेकिन अब जो हो गया, सो हो गया. उसके बाद फिर मैं शो का हिस्सा नहीं था. हम छोटे शहर के लोग हैं. हमको हवाई जहाज की आदत है नहीं. हमको बाई रोड ओस्ट्रेलिया से भेज देते हैं. प्लेन में ठीक नहीं रहा. वो हवा की बाते हैं, हवा में ही रहे तो अच्छा है. दिल में थी बातें कभी, लेकिन अब नहीं है."  "हमने (कपिल और मैं) बहुत अच्छा काम किया है साथ में. एक दूसरे के साथ बहुत समय गुजारा है हमने. और वो याद बहुत ख़ूबसूरत है."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement