एजेंडा आजतक के मंच पर तीन राज्यों में हार से क्या बीजेपी की झोली खाली है, इस सवाल के जवाब में रविशंकर प्रसाद ने कहा कि वह एक बार फिर एजेंडा में भारत का संविधान लेकर आए हैं. एक बार फिर वह देश के लोगों को दिखाएंगे कि किस तरह से संविधान को बनाने वालों ने देश की परंपरा को दरकिनार नहीं किया था. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि बीजेपी सिर्फ छत्तीसगढ़ में हारी है वहीं एमपी और राजस्थान में बीजेपी के नाम हार नहीं कहा जा सकता है. तीन राज्य कांग्रेस का, देश हमारा: रविशंकररविशंकर प्रसाद ने कहा कि भले कांग्रेस तीन राज्यों में सरकार बना रही है लेकिन जल्द होने वाले आम चुनावों में एक बार फिर बीजेपी सरकार बनाने जा रही है.
Participating in a debate on Aganda Aaj Tak event Union minister Ravi Shankar Prasad said that BJP will win in lok sabha election 2019. He said that congress won only three states Rajasthan, Madhya Ptradesh and Chhattisgarh but we will win nation in upcomming election.