केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राफेल मामले पर कहा कि जिस तरह कांग्रेस अध्यक्ष के लगाए सभी आरोपों को कोर्ट खारिज कर दिया है, कांग्रेस अध्यक्ष को देश के चौकीदार से मांफी मांगने की जरूरत है. रविशंकर ने कहा कि राहुल जिस कुर्सी पर बैठे हैं उसकी विरासत है और उस कुर्सी पर बैठे पूर्व के नेताओं के सम्मान के लिए राहुल गांधी को माफी मांगना चाहिए. सुप्रीम कोर्ट के फैसले से सबकुछ साफ हो गया रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कोर्ट ने फैसला दिया है कि इस मामले में किसी तरह की अनियमितता नहीं हुईऔर देश की सुरक्षा के लिए यह एक अहम डील है.
Speaking at Agenda Aaj Tak event, Ravi Shankar Prasad said the government presented truthful fact to the Supreme Court, which made an inadvertent mistake in its judgment in Rafale deal verdict. Ravi Shankar Prasad said, We told the Supreme Court that the details (about Rafale pricing) shared with the CAG. The process requires that it is then examined by the PAC. The Supreme Court made an inadvertent mistake in puting the same in the judgment. We have moved a petition for correction.