बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम ने एजेंडा आज तक 2018 में म्यूजिक इंडस्ट्री और अपनी निजी जिंदगी से जुड़े कुछ पहलुओं पर बातचीत की. एक दौर में अजान के वक्त बजने वाले लाउडस्पीकर का विरोध करके विवादों में आने वाले सोनू ने कहा कि उनकी नाराजगी अजान नहीं नियमों के खिलाफ बजने वाले लाउडस्पीकर से थी. सुरीला सोनू सेशन के दौरान जब पूछा गया कि आपको गुस्सा क्यों आता है? तो जवाब मिला, गुस्सा तो मेरा अभी लोगों ने देखा ही नहीं है. मैं बस वो बात कहता हूं जिसको नहीं मानने पर आपकी अक्ल कम नजर आएगी.
At the Agenda Aaj Tak 2018, Sonu took a sly dig at the offers coming the way of Pakistani singers. "Sometimes, I feel like it would be better if I was from Pakistan. At least I would get offers from India," he said. He also talked on controversy related use of loudspeakers in religious places.