सुनील अरोड़ा ने कहा कि पार्टियों की जीत और हार वोटर तय करते हैं. क्या ईवीएम को हमने फुटबॉल बना दिया है? जब नतीजे एक तरह के हों तो ईवीएम ठीक है और नतीजे दूसरे तरह के हों तो ईवीएम खराब है. टैक्निकल एवैलुएशन कमिटी 2010 की बनी है और उनसे कहा है कि वह खुद मीडिया में जाकर लोगों को बताएं कि ईवीएम के क्या मुद्दे हैं. ये कमिटी ईवीएम के निर्माण, रखरखाव और इस्तेमाल को लेकर काम करती है. सुनील ने कहा कि ईवीएम के चिप में कोई गड़बड़ी नहीं है. ईवीएम एक ऐसी मशीन है जिससे छेड़छाड़ की जा सकती है.
Chief Election Commissioner (CEC) Sunil Arora has said that EVMs are the result of several years of research and efforts. "It is not in the interest of anyone to go back to the paper ballots. The ECI has collectively rejected the demand to reintroduce ballot papers in the past, is rejecting it now and will do so in the future," he said.