कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने एजेंडा आजतक 2018 के मंच पर अपनी प्रस्तुति के दौरान लोगों को हंसने पर मजबूर कर दिया. उन्होंने अपने अंदाज में जिंदगी के अनुभवों को चुटकुलों में पिरोकर पेश किया. शुरूआत में ही उन्होंने इस बात का भी खुलाया किया कि चोटी का कलाकार बनने उन्हें कौन-सा तरीका अपनाना पड़ा.
Comedian Raju Shrivastava forced people to laugh during their presentation on the Agenda Aaj Tak 2018 platform. He presented his life experiences in the form of jokes. In the beginning, he also revealed that he had to adopt the way to become a top actor.