केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एजेंडा आजतक के मंच पर बेबाकी से अपनी बातें रखीं. '2019 का रोडमैप' सेशन में रोहित सरदाना से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि चुनावी भाषणों में नेता तरह-तरह की बातें करते हैं, लेकिन मीडिया को अच्छी बातों को ही तरजीह देनी चाहिए.नितिन गडकरी ने इस दौरान उदाहरण भी दिया. उन्होंने कहा कि राजहंस सिर्फ दूध पीता है लेकिन पानी छोड़ देता है. उन्होंने कहा कि भाषण के दौरान नेता बहुत कुछ बोलते हैं, लेकिन चर्चा में सिर्फ एक ही लाइन आती है. शुरू की 15 बातें और आखिरी की 15 बातें हट जाती हैं और एक लाइन बार-बार चलती रहती है.
Day 2 of Agenda Aaj Tak has begun with Union Minister for Shipping, Road Transport and Highways, Water Resources, River Development and Ganga Rejuvenation Nitin Gadkari talking on the Bharatiya Janata Party's roadmap for 2019 general election. He said that leaders talk about different types things in election speeches, but media should give preference to good things only.