एजेंडा आजतक 2018 में 'टीवी की चुडै़ल' का सेशन भी रखा गया. पहली बार टीवी शो की तीन बड़ी अभिनेत्रियां एक मंच पर पहुंचीं. इनमें नजर सीरियल में डायन का किरदार निभा रहीं मोनालिसा, मनमोहनी की चुडै़ल रैना मल्होत्रा और तंत्र में स्मृति मल्होत्रा का रोल अदा कर रहीं जूही परमार शामिल हैं. इस सेशन में मोनालिसा और मनमोहनी ने नागिन गाने की धुन पर जमकर डांस किया. यहां देखें पहली बार रियल लाइफ में इस अंदाज में नजर आईं एक्ट्रेस का डांस वीडियो.
After the success of Naagin, a number of supernatural shows hit the small screen, and even popular daily soaps started introducing supernatural and paranormal characters. TV shows about witchcraft are on a rise on TV. Be it Star Plus Nazar, Zee TV Mohini or Colors TV Tantra, they all belong to the same genre. Speaking during a session at Agenda Aaj Tak in New Delhi. Eevn Mona Lisa and Reyhna Pandit dance in naagin tune.