Advertisement

एजेंडा आजतक 2019

काजोल नाराज हो जाती हैं तो कैसे मनाते हैं अजय, मिला ये जवाब

aajtak.in
  • 16 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 5:39 PM IST
  • 1/8

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और काजोल जल्द ही फिल्म तानाजी में एक बार फिर से साथ नजर आएंगे. दोनों प्रोफेशनल फ्रंट पर जितने सक्सेसफुल हैं उतने ही कामयाब वे अपनी निजी जिंदगी में भी हैं. काजोल और अजय हाल ही में एजेंडा आज तक के मंच पर पहुंचे और उन्होंने अपनी निजी और प्रोफेशनल जिंदगी से जुड़ी ढेरों बातें कीं.

  • 2/8

सेशन के मॉड्रेटर सुशांत मेहता ने जब अजय देवगन से पूछा कि जब काजोल रूठ जाती हैं तो वह उन्हें कैसे मनाते हैं तो अजय ने कहा कि काजोल को ऐसा कुछ खास गुस्सा आता नहीं है, हमारे साथ ये है कि जो भी गलत होता है वो चीजों को सेटल कर लेता है.

  • 3/8

काजोल से जब अजय के जवाब पर उनकी राय पूछी गई तो उन्होंने कहा कि हम दोनों में से टेंपर जाहिर तौर पर अजय का ज्यादा है. काजोल से जब उनकी कामयाब शादी का सीक्रेट पूछा गया तो काजोल ने कहा कि एक इंटरव्यू में अजय ने कहा था कि कामयाब शादी के लिए आपका आंशिक रूप से बहरा होना जरूरी है.

Advertisement
  • 4/8

अजय से जब उनकी कामयाब शादी का सीक्रेट पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जब मैं घर पर होता हूं तो मैं बस एक साधारण पिता और पति होता हूं. शायद ऐसा ही काजोल के साथ भी है.

  • 5/8

बता दें कि काजोल से जब भी उनके और अजय के रिश्ते के बारे में पूछा जाता है तो ज्यादातर जगह उनका जवाब होता है कि हम दोनों नॉर्मल हसबैंड वाइफ हैं.

  • 6/8

बता दें कि काजोल और अजय जल्द ही फिल्म तानाजी में नजर आने जा रहे हैं. दोनों पति-पत्नी लंबे वक्त बाद किसी फिल्म में एक साथ नजर आने जा रहे हैं.

Advertisement
  • 7/8

बता दें कि फिल्म तानाजी 10 जनवरी को रिलीज होने जा रही है. फिल्म में सैफ अली खान बतौर विलेन नजर आएंगे.

  • 8/8

(Image credit: Chandradeep Kumar/India Today)

Advertisement
Advertisement